कटनी जंक्शन -- कटनी जनपद अध्यक्ष द्वारा एक शिकायत दिनांक 06/11/2024 को जनपद सीईओ को दी और बताया कि हीरापुर कौड़ियां में पदस्थ रोजगार सहायक आशीष सोनी ने विशाल कोल की मृत्यु उपरांत मस्टर क्रमांक -12279 दिनांक -11/08/2021 से 17/08/2021 तक कुल राशि 1140/ - रुपये के मस्टर रोल ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मूल्यांकन वेजलिस्ट बनाकर सेन्ड की गई जिससे स्पष्ट होता है कि, जानबूझकर विशाली कोल की मृत्यु उपरांत भी वेजलिस्ट फर्जी रुप से बनाकर भुगतान हेतु भेजी गई । ग्राम रोजगार सहायक ने मृतक के नाम से राशि फर्जी रुप से आहरित की है । इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी ने जांच कर कार्यवाही हेतु दिनांक -09-01-2025 को अपना प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेज दिया है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई और भ्रष्टाचार का दोषी लगातार नौकरी पर काला-पीला कर रहा है ।
फर्जी बिल लगाकर करवा रहा भुगतान ।
रोजगार सहायक द्वारा वर्तमान में उपसरपंच की दुकान से फर्जी बिल लगाने का भी मामला प्रकाश में आ रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक, सचिव, महिला सरपंच और सरपंच पति से मिलकर देवरी हटाई के उपसरपंच की दुकान के लाखों के फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कर रहा है। इस पर भी कोई जांच नहीं हुई है, यदि निष्पक्ष जांच होती है तो लाखों की गड़बड़ी सामने आएगी ।
इनका कहना है -
इस मामले में संबंधित अधिकारी का कहना है कि, इस विषय की जानकारी मुझे है, जल्द ही मामले में विधि अनुसार कार्यवाही की जावेगी ।
खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें