आप जिलाध्यक्ष सेंगर, कार्यकर्ताओं साथ दिल्ली में कर रहे अपनी पार्टी का जोरो से प्रचार

दिल्ली चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में जहां गारंटी शब्द की गूंज है. वहीं जल, जहर और शराब पर भी सियासी बवाल मचा हुआ है. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान प्रस्तावित है ।

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव का प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है. आखिरी दौर के प्रचार में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कुछ सीटों पर निर्दलीय और अन्य दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार भी मजबूती से डटे हैं. चुनाव में मूड बदलने के मद्देनजर आखिरी दौर के प्रचार को काफी अहम माना जाता है. यही वजह है कि सियासी मुद्दे उछालने और बढ़त लेने में कोई भी पार्टी और नेता चूकना नहीं चाहते हैं ।

इसी बीच कटनी जिले से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर अपनी टीम के साथ दिल्ली के कोने-कोने में जाकर अपनी पार्टी द्वारा पिछले 10 सालों में दिल्ली में किए गए कार्यों को गिनवा कर वोटरों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार फिर से जनता केजरीवाल और उनकी नीतियों का साथ देगी, और आम आदमी पार्टी को जितवाएगी ।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form