महाकुंभ प्रयागराज में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। प्रयागराज तक आने के लिए विमानन कंपनियों के किराए आसमान छूने लगे हैं। अमृत स्नान के अवसर पर एक तरफ के टिकट की कीमतें 50 हजार रुपये तक पहुंच गईं हैं।
स्थिति यह है कि दिल्ली से प्रयागराज के लिए अगर आप 30 जनवरी को जाने और 2 फरवरी का रिटर्न टिकट देखते हैं तो कीमतें 50 हजार के करीब पहुंच गईं हैं। इसी तारीख में अगर आप दिल्ली से लंदन का किराया देखें तो 1 सीट का किराया 60-70 हजार रुपये के आस- पास हैं।
इसी बात का विरोध करते हुए कटनी शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा जगवानी ने कहा कि - एयरलाइंस कंपनियां कुंभ के नाम पर लूट मचा रही है, इतना महंगा किराया देखकर लग रहा है कि कंपनियों का लक्ष्य अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी जेबें भरना है, यात्रियों की सुविधा नहीं ।