Govt. कन्या महाविद्यालय कटनी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर टाइपिंग के नाम पर लूट रहे छात्राओं को,संस्था प्रबंधन की साजिश या फिर स्थानीय प्रशासन की अनदेखी पर खड़े हो रहे सवाल

कटनी जंक्शन -- शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी जो झिंझरी में स्थापित किया गया है उक्त विद्यालय के सामने शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध टपरा रखकर किया गया अवैध कब्जा शहर का इकलौता गर्ल्स कॉलेज जो विगत 2 वर्ष पूर्व झिंझरी में नवीन भवन निर्माण के रूप में स्थापित किया गया है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि वहां पर शासकीय भूमि में टपरा रखकर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है जबकि कटनी जिले के सख्त कलेक्टर आशीष तिवारी शासकीय जमीनों में अवैध कब्जे को लेकर बेहद सख्त हैं ।वहीं उनके सख्त आदेशों को कुछ लोग अपनी अकड़ और पकड़ के चलते उनके आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए एवं बिचौलियों के माध्यम से सरकारी जमीन में कब्जा कराने का कार्य किया जा रहा है टपरा में संचालित अवैध तरीके से फोटोकॉपी टाइपिंग का कार्य किया जा रहा है और दुकान संचालक के द्वारा छात्राओं से अनाप-शनाप रूपयों की मांग की जाती है ।

जिससे छात्राएं अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती हैं। वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो अवैध टपरे को लेकर आसपास अवैध गतिविधियां भी संचालित होती हुई देखने को मिलती हैं जिससे छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं विगत पूर्व में भी कई बार ऐसे मामले सुनने और देखने को मिले हैं। अगर हम बात करें अवैध टपरे की तो जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय संस्था प्रबंधन की साजिश है या फिर संस्था के किसी व्यक्ति के द्वारा अनैतिक तरीके से किराया वसूला जा रहा है,इससे इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता तो सरकारी जमीन में इस प्रकार नियम विरुद्ध कब्जा करके दुकान का संचालन नहीं होता कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन या फिर संस्था प्रबंधन की इस मामले पर शिथिलता है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ व्यक्तियों के द्वारा इसमें आपत्तियां भी उठाई गई परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है जो एक सोचनीय और गंभीर विषय है। शैक्षणिक संस्थाओं के समीप सरकारी जमीन में कब्जा करना पूर्णत:गैरकानूनी है, जिस पर त्वरित कार्यवाही किया जाना चाहिए परंतु संबंधितों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा और यदि यही स्थिति रही तो सरकारी जमीन पर इसी प्रकार शासकीय संस्थाओं में कब्जा होता रहेंगा । संस्था प्रबंधन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी एवं स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और शासकीय शैक्षणिक संस्थान अवैध कब्जे से मुक्त हो सके।

Manoj Singh Parihar ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form