खबर का असर -- Collector के निर्देश पर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण, हीरापुर कौड़िया में खरीदी प्रभारी को कारण बताओं नोटिस के साथ निगहरा के प्रभारी बसंत सिंह,विजयराघवगढ़ के रामनारायण गर्ग समेत हुई कार्यवाही

कटनी जंक्शन -- कलेक्‍टर आशीष तिवारी के द्वारा एमपी न्यूज़ जंक्शन में छपी खबर के माध्यम से आ रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधितों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए उनके दिए गए निर्देश पर सोमवार को धान खरीदी के औचक निरीक्षण हेतु गठित संयुक्त जाँच दल द्वारा तीन उपार्जन केंद्रों निगहरा, विजयराघवगढ़ और हीरापुर कौड़िया का निरीक्षण किया गया। इसमें निगहरा उपार्जन केंद्र में निर्धारित मानक से अधिक तौल लेने, असत्यापित तौल कांटे रखने, टैग में किसान कोड अंकित न करने और तुलाई की राशि लिये जाने आदि के संबंध में विसंगतियां पाई गई। इस पर निगहरा उपार्जन केन्‍द्र प्रभारी बसंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

इसी प्रकार उपार्जन केन्‍द्र विजयराघवगढ़ में किसानों से निर्धारित मानक से अधिक तौल लेना पाया गया। इन मामले को गंभीरता से लेते हुये विजयराघवगढ़ के प्रभारी रामनारायण गर्ग को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं स्‍लीमनाबाद के उपार्जन केन्‍द्र कौडि़या में अभिलेखों का सही संधारण न करने तथा बोरियों में छापा, टैग आदि न लगाया जाना पाया गया। जिस पर प्रभारी पंकज पाण्‍डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

जबकि उपार्जन केन्‍द्र हीरापुर कौड़िया में निरीक्षण के दौरान इस केंद्र पर लगभग 10 हजार क्विंटल धान परिवहन के लिए शेष पाई गई।


मनोज सिंह परिहार ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form