फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा कटनी पहुंचे, पूज्य गुरुदेव दद्दा जी की समाधि स्थल पर किए दर्शन ।

कटनी जंक्शन -- फिल्म अभिनेता और पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिष्य आशुतोष राणा आज शाम कटनी पहुंचे। उनके आगमन के अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और आयोजन समिति के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

आशुतोष राणा ने सबसे पहले पूज्य गुरुदेव दद्दा जी की समाधि स्थल का दर्शन किया और श्रद्धा-सुमन अर्पित कर गुरु की दिव्य स्मृति को नमन किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और शांति एवं भक्ति के वातावरण में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ समय बिताया।

इसके पश्चात अभिनेता ने आगामी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं की जानकारी ली और समिति को आयोजन को सुचारू और व्यवस्थित बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। आशुतोष राणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल श्रद्धालुओं का आस्था भाव प्रकट होता है, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है।

इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने अभिनेता के मार्गदर्शन और निरीक्षण को महोत्सव की सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया।

Manoj Singh Parihar 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form