भोपाल जंक्शन --ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश के स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के अनुसार बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए यूनिफॉर्म से अलग रंग या डिज़ाइन के स्वेटर, जैकेट या गर्म कपड़े पहनने पर रोका नहीं जाएगा। कक्षा में प्रवेश से किसी भी बच्चे को केवल इसलिए प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा कि उसका गर्म कपड़ा यूनिफॉर्म से मेल नहीं खाता।
संचालनालय ने स्पष्ट कहा है कि ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी स्कूल में यूनिफॉर्म संबंधी कठोरता नहीं बरती जाए।
कक्षाओं के बाहर जूते–चप्पल उतारने की बाध्यता खत्म
कई स्कूलों में अब तक विद्यार्थियों को कक्षा में प्रवेश से पहले जूते–चप्पल उतारने के लिए बाध्य किया जाता था, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है।
नए आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि–कोई भी स्कूल अब बच्चों को जूते–चप्पल उतारने के लिए मजबूर नहीं करेगा।
संचालनालय का सख्त निर्देश
संचालनालय ने कहा है—
“निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।” विद्यालयों को आदेश की प्रति तत्काल प्रभाव से लागू करने और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी विद्यार्थी को इन कारणों से अनावश्यक रूप से न रोका जाए। नया आदेश बच्चों की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षित शिक्षण वातावरण को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
8225008012
