ढीमरखेड़ा T.I. अभिषेक चौबे की तत्परता से कैंची से हमला करने वाला अपचारी बालक ढीमरखेड़ा पुलिस की अभिरक्षा में न्यायालय में पेश कर बाल अभिरक्षा केन्द्र भेजा गया

कटनी जंक्शन -- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा कानून व्यवस्था एवं आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया व एसडीओपी सलीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में महज चंद घंटे के अंदर प्राण घातक हमला करने वाले अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय पेश किया

 घटना का सक्षिप्त विवरण

दिनांक 25.10.25 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गोपालपुर में अशोक कुमार पिता रामदास नामदेव उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोपालपुर को पारिवारिक विवाद के कारण कैंची से प्राण घातक चोट पहुंचाई गई। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को शासकीय अस्पताल उमरियापान में भर्ती कराया गया एवं तत्काल घटना कारित करने वाले अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने जुर्म करना स्वीकार किया जिसके विरुद्ध धारा 109(1)296 bns का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपचारी बालक को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जबलपुर स्थित बाल अभिरक्षा केंद्र में भेज दिया गया है। 

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका -- उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि विष्णु शंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक रामसेवक का विशेष योगदान रहा ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form