CM हेल्पलाइन की शिकायतों की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी,कनवारा में अवैध मुरम उत्खनन की जांच करने पहुंचा खनिज अमला, ठेकेदार चड्ढा की पकड़ के सामने बौना साबित हुआ विभाग,बिना निराकरण किए शिकायत बंद कराने जारी किया फरमान

कटनी जंक्शन -- जिले में के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनवारा में विगत दिनों से लगातार रात के अंधेरे में दबंग ठेकेदार चड्ढा द्वारा लगातार मुरुम का अवैध उत्खनन करते हुए शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई लेकिन आज ताजा तरीन मामला देखने को मिला कि शिकायतकर्ता की शिकायत को लेकर खनिज विभाग की टीम ऑन का स्थल पर पहुंची लेकिन वही कहावत सामने देखने को मिली की उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत दोहराई गई। शिकायतकर्ता को जनप्रतिनिधि जनों के सामने पंचनामा खानापूर्ति करके सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को कटवाने का फरमान जारी करते खनिज विभाग के अधिकारी आज 13 अक्टूबर 2025. को कटनी के कनवारा में मुरूम के अवैध उत्खनन की लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद खनिज विभाग हरकत में आया और मौका स्थल का निरीक्षण करने पहुंचा। खनिज विभाग की टीम ने मौका स्थल का निरीक्षण तो किया और तो और पंचनामा भी बनाया, लेकिन बिना नापजोख के ही कागजी खानापूर्ति पूरी कर ली गई। शिकायतकर्ता और ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज विभाग ने बिना कोई कार्यवाही किए बगैर शिकायत बंद करवाने का दबाव डाला। ठेकेदार पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई। यह मामला तब सामने आया जब सरकारी संपत्ति की चोरी कर नवीन अस्पताल के निर्माण में उपयोग किया गया है। उक्त मामले की मुख्य बात यह रही कि जनपद सदस्य प्रतिनिधि और वरिष्ठ पंच तथा आधा दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में खनिज विभाग के अधिकारीयों ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को बंद करने कहा और कहा कि देखो ये पंचनामा बना लिया गया है अब तुम शिकायत बंद करवा देना।

इस मामले में खनिज विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि दबंग ठेकेदार चड्ढा के सामने नतमस्तक होकर या फिर यूं कहें कि संभवत ठेकेदार से साथ गांठ कर मामले को लीपापोती करने का कार्य किया गया है और क्षेत्र की जनता अधिकारियों द्वारा किए गए बर्ताव की सार्वजनिक रूप से निंदा कर रहे है। खैर अब देखना यह होगा कि आगे विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

Manoj Singh Parihar 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form