कटनी जंक्शन -- मुड़वारा के विधायक संदीप जायसवाल की अनुशंसा से ग्राम पंचायत कन्हवारा में लगभग 68 लाख रुपए से अधिक राशि से नवीन स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया है परंतु ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय और जिला प्रशासन से अनुमति लिए वगैर ही ठेकेदार द्वारा फीलिंग कार्य में शव परीक्षण ग्रह के सामने पड़ी सरकारी जमीन से अवैध रूप से रात के अंधेरे में अवैध मुरूम का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। इस काम के लिए ठेकेदार ने बाकायदा जेसीबी मशीन लगा रखी है।
स्थानीय जागरूक नागरिकों ने इस अवैध कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है साथ ही ग्रामीणों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं जांच करें और तत्काल ठेकेदार के ऊपर पेनाल्टी लगाए जाने की बात कही है। आवेदक ने बताया कि मुरूम के अवैध खनन का सिलसिला विगत तीन दिनों से लगातार रात्रिकालीन में जारी है जिसमें ठेकेदार द्वारा प्रशासन को गुमराह कर लाखों का चुना लगाया जा रहा है। हैरत की बात तो ये है कि जेसीबी ने शव परीक्षण घर के सामने ही खुदाई कर दी है जिससे वहां आने जाने तक का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस तरह किए जा रहे अवैध उत्खनन से सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग है। वहीं इस मामले की जानकारी इंजीनियर अजय मिश्रा को भी दी गई तो ग्रामीणों को गुमराह करते हुए दो टूक में उनका कहना था कि नहीं वहां शौचालय के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाया जा रहा है जब इस संबंध में संवाददाता ने उनसे मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण करने की मांग की तो उन्होंने कहा में चार तारीख तक छुट्टी पर हूं । तत्पश्चात उनसे साइड ठेकेदार का संपर्क नंबर मांगा गया तो उन्होंने सुपरवाइजर रवि पटेल का नंबर दिया। और सुपरवाइजर का जवाब भी इंजीनियर साहब से मिलता जुलता ही रहा और उहोंने भी शौचालय के लिए गड्ढा खुदवाने की बात कही। फिलहाल रात के अंधेरे में मुरूम निकालने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करवाई गई है और जांच की मांग की गई है जिससे पूरी पिक्चर साफ हो जाएगी कि अवैध रूप से खनन किया जा रहा है या शौचालय के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है।
Manoj Singh Parihar
8225008012