कटनी जंक्शन - केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सोमवार को जबलपुर के घंटाघर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित समारोह में कटनी जिले में पीपीपी मॉडल पर नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित हुआ। कटनी के नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शासन और स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के बीच अनुबंध हुआ। इस मौके पर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड भी प्रदान किये गए।
लेकिन कटनी में पीपीपी माडल के मेडिकल कालेज को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार हमलावर हैं इसी तारतम्य में आज आम आदमी पार्टी कटनी के जिलाध्यक्ष अनिल सेंगर ने पीपीपी माडल आधारित मेडिकल कालेज को जनता के साथ धोखा बताया है, सेंगर ने कहा कि, भाजपा ने वादा किया था – कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनेगा, गरीबों को सस्ती पढ़ाई और बेहतर इलाज मिलेगा लेकिन कटनी की जनता के साथ छलावा हुआ है, भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज को PPP (Public Private Partnership यानी सार्वजनिक-निजी भागीदारी) मॉडल के नाम पर प्राइवेट फाउंडेशन के हाथों बेच दिया। इसका मतलब न सरकारी अस्पताल, न सस्ती मेडिकल पढ़ाई, न ही गरीबों का इलाज, सब कुछ प्राइवेट हाथों में देकर कटनी की जनता से सीधा विश्वासघात हुआ है, सेंगर ने आगे कहा कि, जनता सवाल पूंछ रही है – क्या मेडिकल कॉलेज जनता के टैक्स के पैसों से नहीं बनना चाहिए था? क्या शिक्षा और स्वास्थ्य अब भाजपा सरकार के लिए व्यापार बन चुके हैं?क्या कटनी के युवाओं का भविष्य सिर्फ़ वोट बैंक तक सीमित है? यह PPP (Public Private Partnership) नहीं, बल्कि, जनता को ठगने का “Private Profit Partnership” मॉडल है, कटनी की जनता, यह धोखा बर्दाश्त नहीं करेगी ।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012
