कटनी जंक्शन -- शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात नकाबपोश बाइक से आए और नाज़िम खान के घर को आग के हवाले करने की कोशिश की।
नकाबपोशों ने पेट्रोल छिड़ककर गेट में लगाई आग
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश बदमाश बाइक से आते हैं, घर के गेट के पास पेट्रोल छिड़कते हैं और आग लगा कर भाग खड़े होते हैं।
बरसात के चलते टला बड़ा हादसा
घर के लोगों की किस्मत यह रही कि बारिश का मौसम होने से जमीन और आसपास के क्षेत्र में नमी होने के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई। वरना पूरा घर आग की चपेट में आ सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था।
वारदात को लेकर परिवार सहित क्षेत्रवासियों को दहशत
इस वारदात के बाद नाज़िम खान और उनका परिवार डर से सहम गया है। आधी रात घर के गेट पर आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोग भी अब दहशत में हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जब सुबह घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस फुटेज खंगाल रही है और बाइक सवार नकाबपोशों की तलाश में जुटी है।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012