Peerbaba पास भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग

कटनी जंक्शन -- माधव नगर थाना अंतर्गत शहर के पीरबाबा क्षेत्र में बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बेलगाम रफ्तार से दौड़ते ट्रक ने एक्टिवा सवार दो युवकों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी एवं शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। घटना देखने वालों के अनुसार दोनों युवक एक्टिवा वाहन से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Manoj Singh Parihar ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form