Cricket सट्टे का मास्टरमाइंड और हत्या के प्रयास में फरार चल रहा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा, आखिरकार विनय वीरवानी को कोतवाली पुलिस दिल्ली से लेकर पहुंची कटनी,न्यायालय में पेश कर ली जाएगी Remand remand

कटनी जंक्शन -- शहर में चर्चित हत्या के प्रयास और क्रिकेट सट्टेबाजी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी विनय वीरवानी को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना कटनी की पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई जहाँ दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी से आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर कटनी पहुंची। कोतवाली पुलिस नें आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे पुलिस रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। जिससे और भी कई मामलों का खुलासा होनें की संभावना है।

ये है पूरा मामला

30 जनवरी की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी गुरूनानक वार्ड स्थित डॉक्टर पाल गली में माधवनगर मेनबाजार निवासी राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी (28) पर विनय वीरवानी, राहुल बिहारी, करन बिहारी, केतु उर्फ नीरज रजक और अन्य साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में राकेश को गंभीर चोटें आई थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी और सूचनादाता का नाम गोपनीय रखने की बात कही थी।

पुलिस टीम की कार्यवाही में इस मामले में आरोपी राहुल बिहारी, अरमान द्विवेदी, केतू उर्फ नीरज रजक और शहबाज खान को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी विनय वीरवानी लगातार फरार था अब उसके दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े जाने के बाद इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form