कटनी जंक्शन -- एमपी कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने एक ही बार में सभी 71 नामों की घोषणा कर दी है, लंबे समय से जिलाध्यक्षों की सूची का इंतजार किया जा रहा था. कई बड़े नामों को भी इस बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है. खास बात यह है कि विधायकों को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. सबसे बड़ा नाम पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का है, जिन्हें कांग्रेस ने गुना जिले का कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा डिंडौरी के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी जिले की कमान सौंपी गई है. पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को राजगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. कुछ जिलाध्यक्षों को कांग्रेस ने रिपीट भी किया है. लेकिन बड़ी बात यह है पहले विधायकों को जिलाध्यक्ष नहीं बनाने की बात सामने आई थी. लेकिन विधायकों को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है ।
कटनी में अमित- सौरभ को कमान --
कटनी में लंबे समय से कांग्रेस बिना जिलाध्यक्ष के ही संघर्ष करती दिखाई दे रही थी, जिससे कांग्रेस में अचानक एक बिखराव सा देखने मिला रहा था, जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्ष के तौर पर 2 मजबूत नामों की घोषणा की है, जिनमें कटनी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अमित शुक्ला और जमीन से जुड़े हुए नेता सौरभ सिंह का नाम शामिल हैं, माना जाता है कि अमित शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और शहर वासियों के मध्य एक अच्छी पकड़ रखते हैं, तो सौरभ सिंह जिले भर के किसानों और पिछड़ों के बीच जाना पहचाना नाम है, देखना यह है कि 2028 के विधानसभा चुनाव में अब यह जोड़ी क्या कमाल दिखाती है, किस तरह से पुराने और नए कार्यकर्ताओं के मध्य सामंजस्य स्थापित कर पाती है ।
सतना में फिर सिद्धार्थ
वहीं सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को पार्टी लगातार जिम्मेदारियां दे रही है. वह 2022 में सतना से महापौर का चुनाव लड़े थे, इसके बाद उन्हें 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ाया, जिसमें जीत मिली. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें सतना सीट से उतारा गया था. जबकि अब पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष भी बनाया है, साथ ही पार्टी ने प्रदेश में 4 महिलाओं के हाथों में भी कमान सौंपी है ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810