Congress सिर्फ पार्टी नही बल्कि एक आंदोलन है..राहुल गांधी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को दिलाया संकल्प,कहा लोकतंत्र की रक्षा करना होगा कड़ा संघर्ष

कटनी जंक्शन - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए।मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों को संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर हाल में संघर्ष करने का संकल्‍प दिलाया।

ट्रेनिग प्रोग्राम को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को संगठन की मजबूती, कांग्रेस के सिद्धांतों और लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में मार्गदर्शन दिया,राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का संघर्ष सिर्फ चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक आत्मा और संविधान की सुरक्षा का आंदोलन है। ट्रेनिग प्रोग्राम में राहुल कहा  बहुत जल्द प्रत्येक प्रदेश में 10 दिवसीय विशेष संगठनात्मक शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे मैं आपके परिवार जनो से भी मिलना चाहूंगा।

इस अवसर पर संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण शिविर में कटनी जिले से शहर कांग्रेस अमित शुक्ला व ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने हिस्सा लिया।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form