कटनी जंक्शन -- स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब शराब ठेकेदार की दबंगई ने ग्रामीणों को अस्पताल पहुँचा दिया। बताया जा रहा है कि गांव में लंबे समय से हो रही शराब की पैकारी का ग्रामीण विरोध कर रहे थे। इसी बीच ठेकेदार मंचू असाटी और उसके गुर्गे मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ठेकेदार ने कार से लोगों को कुचल दिया, जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे।
वाहन से भरी निकली देसी शराब
घटना के समय जिस वाहन का इस्तेमाल ग्रामीणों को कुचलने के लिए किया गया, उसमें देसी शराब की पेटियां लदी हुई थीं। ग्रामीणों का कहना है कि यही शराब आसपास के गांवों में पैकारी के जरिए बेची जाती है।
पहले से हो चुकी थीं शिकायतें
संसारपुर और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और पुलिस से अवैध पैकारी बंद करने की शिकायत की थी। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम पैकारी होती है और ठेकेदार की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है।
पुलिस मौके पर पहुँची, घायलों को भेजा अस्पताल
सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन ग्रामीणों में पुलिस के रवैये को लेकर भारी नाराजगी है।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका आरोप है कि ठेकेदार गाँव-गाँव में पैकारी का जाल फैला रहा है, जिससे गाँव की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है।
ग्रामीणों की मांग – शराब ठेकेदार मंचू असाटी और उसके गुर्गों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, तभी विरोध आंदोलन शांत होगा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल सेंगर ने कहा कि, ग्रामीण अवैध शराब के खिलाफ लगातार उठा रहे आवाज शराब माफिया कोहराम मचा कर निर्दोष ग्रामीणों को रौंद रहे और ऊपर से,ठेकेदार–पुलिस का कनेक्शन इस पूरे खेल को छुपाने में जुटा है। क्या गरीबों की ज़िंदगी शराब माफिया और पुलिस के गठजोड़ से सस्ती हो गई है?
क्या पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान सिर्फ़ कागज़ों तक सीमित है? अब जनता चुप नहीं बैठेगी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो। ठेकेदार और उसके पुलिस संरक्षकों पर कठोर कार्रवाई हो। अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। कटनी की गूंज यही है । ग्रामीणों का खून सस्ता नहीं शराब माफिया और पुलिस की मिलीभगत खत्म करो।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012