शहर के बीच 50 लाख की चोरी, पुलिस की गश्त पर उठ रहे सवाल !

कटनी जंक्शन -- शहरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर लगातार एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहर के बीचो-बीच स्थित गांधीगंज में चोरों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के सूने मकान को निशाना बनाया। ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर वहां से लगभग 50 लाख रुपए से भी अधिक के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। शहरी थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का सुराग अब तक पुलिस लगा नहीं पाई है और उस पर से शहर के बीचो-बीच चोरों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांधीगंज रावत गली निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी अनिल जैन दो दिन पूर्व परिवार सहित सागर स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के मकान में दो दिनों से ताला लगा हुआ था। इसी बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर अलमारी में रखे लगभग 5 लाख रुपए नगद, 30 तोला सोने के जेवर और 5 किलो चांदी के जेवर पार कर दिए। ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के घर हुई चोरी की जानकारी परिवार को आज सुबह लगी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

मनोज सिंह परिहार ✍️✍️ 
8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form