कटनी जंक्शन -- जिले में पटवारियों ने अनाधिकृत रूप से अपने-अपने निजी सहायक रख लिए हैं। उनके हल्का मुख्यालय में उनके पीए ही भू-राजस्व संहिता के सारे काम निपटा रहे हैं और पटवारी जी, बिल्डर्स, भू-माफिया के साथ कारोबार कर रहे हैं। निजी सहायक गैरकानूनी रूप से रखकर उससे कानूनी कार्य कराने की खोपड़ी भिन्ना गई है क्योंकि पीए द्वारा बताई जाने वाली घूस की दरों में समानता नहीं है, वह एक प्रविष्टि के लिए दस हजार मांगता है फिर तहसीलदार-एसडीएम के नाम पर पचास हजार से पांच लाख रूपए तक की डिमांड रखता है। पीए से काम कराने का यह तरीका पटवारी के रंगे हाथों घूस लेते पकड़े जाने से भी सुरक्षित रखता है।
पीड़ित कहां शिकायत रखे, कलेक्टर कमिश्नर से लेके सचिव सीएम तक, कोई फरक नहीं पड़ता, सबकी जांच अनुशंसा कटनी में ही लौट आती है और फरियादी को समझौता करने की दहलीज तक ले आती है। एक शिकायत जांच की अनुशंसा के लिए कलेक्ट्रेट तक माधवनगर के नरेश बजाज ने 15 जुलाई को पहुंचाते हुए प्राचीन समय से कटनी में पदस्थ पटवारी अमित कनकने के गैरकानूनी निजी सहायक के विरूद्ध दी है। पटवारी मुख्यालय में उनके पीए का काम करते हुए फोटो भी चस्पा किया गया है।
बकौल नरेश बजाज उन्होंने पटवारी ह.नं. 44 पड़रवारा (माधव नगर) अमित कनकने के हल्का मुख्यालय में उनके पीए गोलू भैया को भूमि नामांतरण के लिए अब तक बीस हजार शुल्क दे चुके हैं, जिसकी घूस अब बढ़कर पांच लाख तक पहुंच गई है। घूस के शेयर में इतनी जबरदस्त उछाल की वजह दो राजस्व अधिकारियों का नाम बताकर लाई गई है। पीए गोलू भैया कह रहे हैं-तहसीलदार और एसडीएम सर के लिए पांच लाख देना होगा, अन्यथा काम बिगड़ेगा ।
कलेक्टर को लिखा गया कि पांच लाख नहीं देने पर पटवारी रिपोर्ट में जानबूझकर त्रुटियां पैदा की गई हैं। श्री बजाज इस रिपोर्ट की अपील अलग से कर रहे हैं मगर पटवारी मुख्यालय की रिपोर्ट कलेक्टर तक पहले पहुंचाई है, ताकि जांच हो जाए। दयाराम बहरानी की फौती चढ़ने के बाद उनके वारसानों ने भूमि का नामांतरण करने के लिए पटवारी हल्का को आवेदन दिया। नरेश बजाज ने बताया कि पटवारी का पीए गोलू भाई ही सारी कार्यवाहियां डील करता है, पटवारी अमित कनकने हाजिर नहीं रहते। नामांतरण के लिए पीए गोलू ने दो बार दस-दस हजार लिए, फिर तहसीलदार-एसडीएम के नाम पर पांच लाख मांगे। यह पैसा न देने पर पटवारी ने जानबूझकर रिपोर्ट में त्रुटियां उत्पन्न की है। इस शिकायत की जांच करने का निवेदन प्रशासन से किया गया है ।
MANOJ SINGH PARIHAR ✍️✍️
8225008012