कटनी जंक्शन -- मंगलवार की जनसुनवाई में बिना छुट्टी और अनुमति के पहुंचना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने इस कृत्य को अनुशासनहीनता और लापरवाही मानते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
मामला बड़वारा विकासखंड के शासकीय माध्यमिक शाला बड़ागांव नंबर 2 का है, जहां पदस्थ माध्यमिक शिक्षक अजय कुमार चौधरी मंगलवार को बिना किसी पूर्व अवकाश स्वीकृति और मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के कटनी कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे थे।
शिक्षक अजय चौधरी अपने पुत्र अभिजीत चौधरी के कक्षा 10वीं की परीक्षा प्रवेश-पत्र में उसकी माता (अपनी पत्नी) के नाम में सुधार हेतु आवेदन लेकर पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान वह न तो अवकाश पर थे, न ही किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति ली गई थी।
गौरतलब है कि जिस विद्यालय में उनकी पदस्थापना है, वह एकल शिक्षक विद्यालय है, यानी वहां केवल वही शिक्षक कार्यरत हैं। स्कूल छोड़कर उनका मुख्यालय आना विद्यार्थियों की पढ़ाई पर सीधा असर डालता है। इस गंभीर लापरवाही को कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबन आदेश जारी करने को कहा।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी के प्रति जवाबदेही और अनुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810