कटनी जंक्शन -- पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
बालक की जानकारी
दिनांक 12/07/2025 को 10 वर्षीय अपहृत बालक घर से बिना बताए कहीं चला गया था। माधवनगर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया और आसपास क्षेत्र में पता किया तथा इस कार्य हेतु तत्काल मुखबिर व विश्वस्त सूत्रों को लगाया गया।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने पता लगाया कि वह बालक अपने दोस्त के घर मूवी देखने रात में गया था। दिनांक 13/7/25 को माधव नगर पुलिस ने बालक को सकुशल दस्तयाब किया।
परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक ने की पुलिस टीम की सराहना
पुलिस अधीक्षक ने थाना माधवनगर पुलिस की टीम की सराहना की और कहा कि यह एक बड़ी सफलता है। पुलिस की इस कार्यवाही से परिजनों ने राहत की सांस ली है। और थाना माधव नगर पुलिस का साधुवाद/धन्यवाद ज्ञापित किया।
मनोज सिंह परिहार की रिपोर्ट
खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मोबाइल नंबर 8225008012