शहर को सुंदर बनाने और सड़क पर अतिक्रमण हटाने झंडा बाजार में यातायात प्रभारी Rahul Pandey के तेवर सख्त, यातायात और नगर निगम ने की संयुक्त कार्रवाई

कटनी जंक्शन -- शहर में रक्षाबंधन त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं अवैध अस्थाई अतिक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने झंडा बाजार समेत बाजार क्षेत्र सुभाष चौक, खोवा मण्डी,गोल बाजार,दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य जगह व्यापक अस्थाई अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे अनुचित रूप से खड़े वाहनों और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बैठे वेंडरों को हटाया गया। साथ ही सड़कों के टीन शेड हटवाकर सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को भी हटवाया गया, पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा सड़क किनारे बैठे वेंडरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे सड़क य यातायात मार्ग पर अतिक्रमण न करें जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाई न हो।



अधिकारियों ने यह भी कहा कि बार-बार चेतावनी के बाद भी यदि अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य घनी आबादी वाले क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों को निर्विघ्न आवागमन सुनिश्चित करना है।

Ashish Tiwari ✍️✍️

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form