कटनी जंक्शन -- जनपद पंचायत में अनुसूचित जनजाति वर्ग से निर्वाचित कटनी जनपद अध्यक्ष गीता बाई द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को विगत पूर्व में कई बार पत्राचार के माध्यम से 59 ग्राम पंचायतों में चल रहे 15 वां मनरेगा मद के कार्य पूर्ण अपूर्ण एवं सीसी की जानकारी पत्राचार से मांगी गई किन्तु संबंधित अधिकारियों के द्वारा जानकारी देना उचित नहीं समझा और आज दिनांक तक नहीं दी गई कई बार जनपद अध्यक्ष गीता बाई द्वारा मांग किये जाने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न करना बल्कि उन्हें गुमराह किया जाता है ।
जिससे जनपद सदस्यों सहित क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जनपद अध्यक्ष गीता बाई ने 59 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर पूछा कि आखिर शासन 35000, रुपए प्रति माह किस बात का दे रही है कृपया मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करें। वहीं दूसरी ओर जनपद अध्यक्ष ने शिकायत के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में मृत व्यक्ति की फर्जी हाजिरी लगाकर रोजगार सहायक ने दोबारा राशि का आहरण किया जिसकी जांच प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी को प्रेषित किया गया किन्तु आज दिनांक तक संबंधित अधिकारियों द्वारा संबंधित रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही आपेक्षित है। ग्राम पंचायत लखापतेरी में खेल मैदान बाउण्डीवाल निर्माण कार्य में एक ही कार्य का प्राक्कलन बनाया गया किन्तु राशि दो मदों से आहरित एवं व्यय की गई इस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु भेजा गया किन्तु आज दिनांक तक कार्यवाही आपेक्षित है। जनपद अध्यक्ष गीता बाई ने बताया कि औ ग्राम पंचायत गनियारी में आंगनवाड़ी के सामने सीसी सड़क निर्माण कार्यों को लेकर अनेकों बार जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत की ओर पत्राचार किया किन्तु जांच कार्यवाही आपेक्षित है। ग्राम पंचायत घंघरीकला में प्रा.शाला मंटोला में बाउंड्री वॉल में सरपंच सचिव के द्वारा की गई अनियमितता संबंधी पत्राचार किया गया किन्तु जिले में बैठे उच्च अधिकारियों के चलते आज दिनांक तक कार्यवाही आपेक्षित है। ग्राम पंचायत पटवारा में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य की अनियमितता पर जनपद अध्यक्ष गीता बाई द्वारा विगत पूर्व में अनेकों बार जनपद पंचायत को पत्राचार किया किन्तु आज दिनांक तक जांच एवं कार्यवाही आपेक्षित है । जनपद अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 03 दिवस के अंदर जांच एवं कार्यवाही एवं सीसी की जानकारी से अवगत नहीं कराया जाता है तो मुझे मजबूरन जनपद सदस्यों एवं ग्रामीणों को लेकर कलेक्टर कार्यालय जिला कटनी के सामने धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि जनपद पंचायत कटनी में वर्तमान सहायक यंत्री द्वारा अपना कार्य स्वयं न करके टीएस एवं सीसी की कार्यवाही श्रीमती सीमा सिंह सहा मानचित्रकार से कराई जाती है एवं इनके द्वारा मिलजुलकर पंचायतों से मोटी रकम बसूल कर मलाई चाट रहे है। ग्राम पंचायत लाखापतेरी जनपद सदस्य ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में जमकर धांधली की जा रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव अथवा संबंधित अधिकारियों को किसी का राजनीतिक दबाव और संरक्षण प्राप्त हो रहा है इस कारण कार्यवाही ना होना अपने आप में सोचनीय विषय है।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012