कटनी जंक्शन -- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के निर्देशन एवं थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।
घटना की जानकारी
दिनांक 14.7.25 को थाना माधव नगर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है रिपोर्ट पर थाना माधव नगर में गुम इंसान क्रमांक 91/ 25 दर्ज कर जांच में लिया गया दौरान जांच के जिला दमोह के थाना जबेरा एवं चौकी संग्रामपुर से सूचना प्राप्त हुई की थाना माधव नगर क्षेत्र की गुमशुदा लड़की घायल अवस्था मे थाना जबेरा अंतर्गत चौकी संग्रामपुर के पाई गई है जिसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया सूचना प्राप्त होने पर थाना माधव नगर से पुलिस टीम थाना जबेरा भेजी गई जानकारी प्राप्त हुई कि पीड़ित 7 माह की गर्भवती है तथा उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर इलाज हेतु रेफर कर दिया है थाना जबेरा पुलिस के द्वारा बताया गया कि पीड़िता को माधव नगर के पवन उर्फ आशीष बर्मन पिता लक्ष्मी प्रसाद बर्मन तथा उसके साथी निगम रैकवार निवासी ग्राम माला बमोरी थाना नोहटा इलाज के बहाने से मोटरसाइकिल में बिठाकर जिला दमोह लेकर जा रहे थे रास्ते में चौकी संग्रामपुर के जंगल में ले जाकर रात्रि में पीड़िता के साथ दोनों ने लात एवं घुसो से मारपीट कर उसे जान से मारने की नीयत से खाई में धकेल दिया था सुबह होने पर पीड़िता को होश आने पर राहगीरों की सहायता से एवं पुलिस की मदद से इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया था जहां पीड़िता ने जबेरा पुलिस को बताया कि पवन बर्मन एवं निगम रैकवार ने इलाज के बहाने से उसे लेकर आए थे क्योंकि पवन उर्फ आशीष बर्मन से पीड़िता के प्रेम संबंध थे तथा वह 7 माह की गर्भवती हो गई थी इसी कारण से पवन एवं उसका साथी निगम रैकवार उसे जान से मारना चाह रहे थे
थाना जबेरा जिला दमोह से स्थानांतरित FIR थाना माधव नगर में प्राप्त होने पर असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस की कार्रवाई
थाना माधव नगर पुलिस ने टीम थाना जबेरा के लिए रवाना की और पीड़िता के कथनों के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी गणों ने घटनाकार स्वीकार किया और उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
आरोपी गण पवन उर्फ आशीष बर्मन एवं उनके साथी निगम रैकवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अपराध के संबंध में और पूछताछ करने हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया।
विशेष योगदान
थाना प्रभारी माधव नगर अभिषेक चौबे, asi वहाब खान, आरक्षक अभय यादव, उमाकांत तिवारी, लोकेंद्र, अनूप सिंह, एवं थाना प्रभारी जबेरा एवं चौकी प्रभारी सिंग्रामपुर का विशेष योगदान रहा।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012