KATNI जिले के शांति नगर निवासी निखिल मीरानी ने नागपुर में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट ( सी ए) की परीक्षा उत्तीर्ण की


कटनी जंक्शन -- निखिल मीरानी बाबा थावर दास सेवा मंडल श्री मैहर दरबार के सेवादारी श्री प्रकाश मीरानी के भतीजे व पंकज मीरानी जया मीरानी के बेटे हैं निखिल मीरानी के सी ए बनने पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष अशोक चेलानी माधव नगर युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजा जगवानी कुंदन दास माध्यमिक शाला के अध्यक्ष राजकुमार मखीजा सचिव ठाकुरदास रंगलानी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत माधव नगर के अध्यक्ष वीरेंद्र तीर्थनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष चंदूमल जादवानी पूर्व अध्यक्ष मोहन बत्रा वरिष्ठ श्री मोहन पारेचा लख्मीचंद डोडानी अशोक पुरुस्वानी हरीश बजाज कीमतराय साधवानी प्रकाश मुल्तानी भीम लोहानी के डी वालानी विक्रम पुरुस्वानी अशोक बहरानी अजय जेसवानी अनु असरानी तमाम लोगों ने कटनी जिले का नाम रोशन करने पर बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित की हैं निखिल मीरानी के उज्जवल भविष्य की सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं खूब तरक्की करें पुनः बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं ।

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form