आखिरकार हद पार कर दी कुठला पुलिस ने,छेड़छाड़ का शिकार हुई महिला के पति को बना दिया मुजरिम,कुठला पुलिस की अजब कार्यवाही, पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने डीजीपी,आईजी,डीआईजी से की शिकायत ।

कटनी जंक्शन -- मोटरसाइकिल से पति के साथ जा रही एक महिला से छेड़छाड़ करने महिला एवं उसके पति की बाइक को बाजू से टक्कर मार कर घायल करने के चक्कर में बाइक से गिरकर युवक की मौत हो जाने के बाद आखिरकार पूरे मामले में कुठला पुलिस के जांच अधिकारी ने उल्टा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला के पति को ही आरोपी बना दिया। इस बात से परेशान छेड़छाड़ का शिकार हुई पीड़ित महिला ने जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक को शिकायत की। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र में लिखित निर्देश दिए। लेकिन उसके बावजूद जांच अधिकारी द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कर दी इस बात से परेशान पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस महानिर्देशक भोपाल,पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज,उपमहानिरीक्षक जबलपुर रेंज से लिखित शिकायत कर  उचित इंसाफ मांगा है।

यह थी पूरे मामले की सच्चाई

बरही तहसील अंतर्गत ग्राम लुरमीं निवासी कविता पति विजय दाहिया ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा है कि विगत 13 जून 2025 की दोपहर 3 बजे वह पति के साथ बाइक से लमतरा बाईपास होते हुए बरही जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़कों ने अश्लील इशारे करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ की। सुनसान रास्ते में युवकों द्वारा अभद्रता किए जाने से भयभीत होकर बाइक सवार पति-पत्नी सड़क किनारे बाइक रोकर खड़े हो गए और युवकों के जाने का इंतजार करने लगे। कुछ दूर जाने के बाद दोनों युवक तेज रफ्तार से वापस लौट कर आए और सड़क किनारे खड़े पति पत्नी की बाइक में कट मारकर उन्हें गिराने का प्रयास किया। युवकों द्वारा कट मारने से विजय दाहिया के दाहिने पैर, दाहिने हाथ में चोट आई और कविता दाहिया को घुटने एवं पीठ में चोट आई टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक टक्कर मारने के बाद कुछ दूर आगे जाकर अनियंत्रित होकर गिर गए। जिसमें बाइक के पीछे बैठे युवक को गंभीर चोटे आई और बाद में उसकी मौत हो गई। इसके बाद कविता ने डायल 100 में शिकायत की,तब मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर शासकीय जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु ले जाया गया ।

पीड़ित महिला ने उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार

पीड़ित महिला ने जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कटनी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी शिकायत दी,वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा शिकायत पर कुठला पुलिस को लिखित रूप से दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए  महिला और उसके घायल पति ने कुठला थाने के अनेकों चक्कर लगाए मगर उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उल्टा उन पर ही मामला दर्ज कर दिया। क्या कटनी  कुठला थाना पुलिस महिला को न्याय दिला पाने में सक्षम रहेगी या पुलिस द्वारा पीड़ित महिला इसी प्रकार न्याय के लिए इधर-उधर भटकते हुए चक्कर काटते रहेगी ।

मनोज सिंह परिहार की रिपोर्ट 

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 

मोबाइल नंबर 8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form