ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में शराब को लेकर हुआ Murder, ग्रामीणों में आक्रोश किया चक्काजाम,घटनाक्रम के बाद एक आरोपी लगा एनके जे पुलिस के हत्थे, ग्रामीणों का आरोप शराब माफिया को बचा रही पुलिस

कटनी जंक्शन -- एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात शराब को लेकर हुए विवाद के कारण एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। उधर दूसरी तरफ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हीरापुर कौंडिय़ा में मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया है।

सूचना मिलने पर एनकेजे पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीरापुर कौंडिय़ा में बीती रात लगभग 10 बजे शराब को लेकर घनश्याम कोल पर आरोपी अशोक बर्मन ने हमला कर दिया। जिससे घनश्याम कोल बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां थोड़ी देर बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह चकाजाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाईश दे रही है।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form