सड़क दुर्घटना में चाचा और भतीजी की मौत, गांव में पसरा मातम

कटनी जंक्शन -- विजयराघवगढ़ हरैया निवासी योगेश सिंह पिता गोपाल सिंह उनके चाचा राजेंद्र सिंह मुन्ना सिंह पूर्व शिक्षक) का बरही जाते समय बंजारी के आगे हुआ रोड दुर्घटना मे घटना स्थल पर ही मौत। दिनांक 9 जून 2025सुबह 4:00 बजे बरही के लिये घर से निकले थे ग्राम बंजारी के पास लगभग 4:30 बजे सड़क दुर्घटना में चाचा भतीजी की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन ट्रक से दुर्घटना होना बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पर विजयराघवगढ़ पुलिस दुर्घटना स्थल पहुंच कर कारण पता करने व दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाने मे जुट गयी। घटना स्थल पर बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार भी पहुंचे जिन्होंने दोनो को मृत घोषित कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम  स्वास्थ्य केंद्र विजयराघवगढ़ में किया गया पोस्टमार्टम के पश्चात बाद परिजनों को शव सौंपें गये। इस बात की सूचना छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को दी गयी विधायक महोदय ने दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए विजयराघवगढ़ पुलिस को घटना करने वाले वाहन की तलाश करने के निर्देश दिए तथा मृत लोगों को गाव तक पहुंचाने की व्यवस्था विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कराई ।श्री पाठक ने कहा राजेन्द्र सिंह शिक्षक बहुत नेक दिल इंसान थे वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहे। इस घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जाएगी और कठोर दंड दिलाया जाएगा। दर्दनाक दुर्घटना असहनीय है। पुलिस ने विधायक के निर्देश पर मर्ग कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। 

मनोज सिंह परिहार ✍️✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form