कटनी जंक्शन -- आज दोपहर तकरीबन 1.28 बजे एक यात्री विमान जो कि अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा था, अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद एयर इंडिया (Air India) का विमान क्रैश हो गया, विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर थे । इस विमान में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी समेत फ्लाइट में 242 लोग सवार थे. इसमें 12 क्रू मेंबर, 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागिरक था । विमान रिहायशी इलाके में गिरा जहां ट्रेनी डाक्टर रहते थे, 3 ट्रेनी डाक्टरों के भी मारे जाने की सूचना मिली है ।
2 यात्रियों के बचने की खबर, एक सकुशल
अहमदाबाद प्लेन हादसे में 2 यात्री जिंदा बचने की खबर है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, विमान हादसे में दो यात्री बच गए हैं. एक सकुशल है और दूसरा यात्री अस्पताल में भर्ती है. इससे पहले AP ने कहा था कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. एएनआई से फोन पर बात करते हुए अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा, "पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला. यह व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है ।
टाटा समूह ने किया मुआवजे का एलान
टाटा समूह (TATA Group) ने प्लेन क्रैश में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देगा. वहीं, जो घायल हुए हैं, उनके इलाज का खर्चा उठाएगा. टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (TATA Chairman N Chandrasekaran) ने इसकी घोषणा की है ।
एन चंद्रशेखरन कहा कि हम इस परिस्थिति में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं. प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के एक-एक करोड़ की सहायता राशि देंगे. साथ ही घायलों के इलाज का खर्चा उठाएंगे. उनकी देखभाल की जाएगी और हर सहायता मिलेगी. इसके अलावा बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के निर्माण में सहायता करेंगे ।
विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ इसीलिए मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ।
इंटक परिषद कार्यालय कटनी में रखी शोक सभा ।
आज अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट A1 171 के दुर्घटना में तमाम लोगों का आकस्मिक निधन हो गया है इस दुखदाई खबर सुनकर हम सभी लोग बेहद दुखी हैं इस दुख की घड़ी में जिला इंटक परिषद कार्यालय में इंटक परिषद के अध्यक्ष बीएम तिवारी जी की अध्यक्षता में एक शोक सभा रखी गई शोक सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री सुनील मिश्रा जी इंटक संरक्षक से रामनरेश त्रिपाठी जी रेलवे यूनियन के नेता अशोक पाठक जी पूर्व ग्रामीण के अध्यक्ष विजय पटेल जी इंटक नेता मुस्ताक भाई पंडित राम खिलावन गर्ग जी रेलवे से धर्मेंद्र सिंह चौहान रवि कुमार शुक्ला बाबू श्री अनंत तिवारी जी जिला इंटक परिषद के महासचिव राजा जगवानी की उपस्थिति रही ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810