सूर्या होटल के पास बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, पन्ना मोड़ निवासी देवेंद्र पटेल की मौत ।

कटनी जंक्शन -- कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड चौकी से महज कुछ दूर सूर्या होटल के समीप एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही मौके वारदात पर कुछ लोगों ने मृतक की पहचान देवेंद्र पटेल निवासी पन्ना मोड़ के रूप में की गई है, जो की कपड़ा व्यवसाय करता था।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बस स्टैंड से सवारियाँ लेकर एक बस मैहर-सतना की ओर जा रही थी। सूर्या होटल के समीप बस ने पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। युवक बस के पहिए के नीचे आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली टी आई अजय बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वही पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है ।

मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form