कटनी जंक्शन -- शहर की ज्वलनशील समस्या सीवर लाइन बनती जा रही है पूरे शहर में जहां पर भी देखें वहां पर सीवर लाइन की स्थितियां क्या है यह बात किसी से छुपी नहीं है आज जिला इंटक परिषद के अध्यक्ष बी एम तिवारी शहर कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष कल्लूदास बैरागी शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विवेक विरहा शहर की समस्या को लेकर एस डी एम श्री मिश्रा जी को जन समस्याओं को लेकर एक आवेदन प्रेषित किया है ।
पत्र में कहा गया है कि, सीवर लाइन कार्य बरसात के बाद हो और जो कार्य अभी चालू है उन्हें तुरंत बंद करवाया जाए ताकि कोई घटना दुर्घटना ना हो सके जो कार्य हो गए हैं उनके ऊपर जल्द से जल्द डामरीकरण करवाया जाए आज लगभग 6 महीने से ऊपर हो गए हैं बरगवां डन मार्केट में डामरीकरण करण का कार्य नहीं हो पाया है इसी तरह तमाम जगहों पर ऐसा देखा जा सकता है जहां सिविल लाइन का काम तो हो गया लेकिन वहां पर आज भी गड्ढे बने हुए हैं उन्हें तुरंत बनाया जाए धूल से जनमानस बीमार हो रहे हैं गत दिवस सीवर लाइन की वजह से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है अतः निवेदन है कि जल्द से जल्द डामरीकरण का कार्य किया जाए ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो ।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810