पार्षद अवकाश जायसवाल लोकहित में रहते हैं तत्पर ।
कटनी जंक्शन -- नगर निगम परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 26 महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल लगातार नगर की जनता के लिए जनहितैषी मांग कर रहे थे। नगर पालिक निगम परिषद का सम्मेलन मे अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल द्वारा बजट में 4 शव वाहन और 2 फ्रीज़र लेने का प्रस्ताव रखा।
भाजपा पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया की शहर में कई समाज सेवी संस्था इसे चला रही है। ऐसी सुविधा अगर नगर निगम में हो जाएगी तों नगर की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होंगी। जिस पर सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष मनीष पाठक ने आयुक्त निलेश दुबे को कार्य की पूरी प्रकिया जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए,प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा पार्षद अवकाश जायसवाल ने कहा - कि उक्त वाहनों को चलाने के लिए चार ड्राइवरों की भी नियुक्ती की जाए जिससे शव वाहन चलते रहें. इस पुरे प्रस्ताव पर नगर निगम आयुक्त ने एक माह मे फाइल तैयार करके टेंडर करने की बात कही।
आशीष तिवारी ✍️ ✍️
9575759810