कटनी जंक्शन -- सीवर लाईन प्रोजेक्ट लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, संजय नगर में 3 साल पहले सड़क को खोदकर सीवर लाईन डाली गई थी। सड़क के बीचों-बीच खुदाई के बाद गढ्ढों को मिट्टी से भर दिया गया है, जिससे वाहनों के निकलने पर मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है। जो राहगीरों के लिए आफत का सबब बनी है। सुबह से ही लोगों की परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है और रात तक बना रहता है। धूल लोगों की सांसों में पहुंच रही है। न चाहते हुए भी मजबूरन प्रतिदिन धूल का सेवन करते हुए लोगों को आंख, नाक की समस्याओं से जूझना पड रहा है। एलर्जी और अस्थमा के रोगियों का तो घर से निकलना ही दूभर हो गया है। सैकड़ों लोग सर्दी और खांसी से परेशान हैं। फिर भी जवाबदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
नगर निगम द्वारा पानी भी नहीं डाला जाता --
सड़क पर धूल की स्थिति चिंताजनक होने पर भी नगर निगम द्वारा पानी तक का छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे हवा चलने पर आसपास के रहवासियों का सांस लेना दूभर हो जाता है।
इस संबंध में स्थानीय पार्षद संजय तिवारी का कहना है कि, सड़क पर डामरीकरण होना था, लेकिन स्थानीय लोगों ने सीसी रोड़ की मांग की थी, जिसके कारण लेट लतीफी हो रही है, बजट आवंटित होने पर जल्द ही सड़क का काम शुरू किया जाएगा । इसके लिए कल ही कमिश्नर महोदय से मुलाकात की है ।
आशीष तिवारी की रिपोर्ट