पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की उठी मांग के तर्ज पर विंध्य को भी अलग राज्य बनाया जाए - Narayan Tripathi

मैहर जंक्शन -- विंध्य क्षेत्र को अलग राज्य बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने उत्तरप्रदेश के उन सांसद विधायको को धन्यवाद ज्ञापित कर बधाई दी है जिन्होंने उत्तर प्रदेश में प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाये जाने का मुद्दा जोर सोरों से उठाने का कार्य किया।

त्रिपाठी ने कहा कि उत्तरप्रदेश वास्तव में इतना बड़ा राज्य है जिसमे तीन राज्य बनाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस बात को मानते है कि योगी के शासनकाल में राज्य का विकास तो हो रहा है लेकिन सभी गावो तक पहुँच पाने मे विकास अब भी अछूता है। उत्तरप्रदेश क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बड़ा राज्य है जहां तक योगी जी की नजर नही पहुँच पाती इसलिए जब छोटे राज्य बनेंगे तो क्षेत्र का समुचित विकास की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि मैं उत्तरप्रदेश के भाजपा सांसद और विधायकों के जज्बे की तारीफ करता हु जिन्होंने क्षेत्र और वहां की जनता जनार्दन के समुचित विकास के लिए एकजुट होकर प्रथक राज्य बुन्देलखण्ड को बनाये जाने की आवाज बुलंद की। इससे यह सिद्ध होता है कि वास्तव में सर्वांगीण विकास के लिए छोटे राज्यो की महती आवश्यकता है।

साथ ही त्रिपाठी ने कहा कि ठीक इसी तरह से हमारे मध्यप्रदेश में भी छोटे राज्य बनाये जाने की आवश्यकता है। हमारे राज्य में भी जो लोग छोटे राज्य बनाये जाने की मांग कर रहे है मैं उनसे भी अपील करता हू, गोडवाना की जो मांग है बुन्देलखण्ड की जो मांग है, विंध्य की जो मांग है, महाराष्ट्र में विदर्भ की जो मांग है पूरी होनी चाहिए।

प्रथक विंध्य की मांग जो पूर्व में प्रथक राज्य था की जा रही है इसके लिए विंध्य के लोगो को भी जागरूक होकर मुद्दा उठाना चाहिए ये मुद्दा किसी व्यक्ति विशेष का न होकर आम जनता की आवाज बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये जरूरी नही कि मुद्दा कौन उठा रहा है नारायण त्रिपाठी प्रथक विंध्य प्रदेश का मुद्दा उठा रहे या कौन उठा रहा है हमे अपने बाल बच्चो के लिए आने वाली पीढ़ी की खुशहाली के लिए उज्ज्वल भविष्य के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी चाहिए ये विंध्य की जनता के लिए जन चर्चा का विषय होना चाहिए।

त्रिपाठी ने कहा कि मै अपने विंध्य के नेताओं से भी अपील करता हूं कि हमे उत्तरप्रदेश के नेताओ से सीख लेनी चाहिए उनकी तरह हिम्मत दिखानी चाहिए धंधा व्यापार रोजी रोटी की राजनीति से इतर विंध्य प्रदेश के प्रथक निर्माण कार्य मे लगना चाहिए। जिससे जनता जनार्दन के दिलो में सदैव के लिए जीवांत रह सकें अन्यथा विंध्य प्रदेश की जनता इस मुहीम को जन आंदोलन बना सड़को में उतर विंध्य प्रदेश का पुनर्निर्माण कराएगी।

त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य तो बनेगा चाहे जितनी बड़ी लड़ाई का आगाज हम सभी को करना पड़े हम करेंगे। हमारे विंध्य में अगर अन्य दलों के लोगो को छोड़ दिया जाय तो अधिकतम संख्या भाजपा के सांसद विधायको की है सभी अगर निज स्वार्थ छोड़ जनहित में विंध्य के प्रथक निर्माण की आवाज एकजुट होकर बुलंद करें तो विंध्य के निर्माण में वक्त नही लगेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट - मैहर

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form