डर्बी होटल के बगल में राज कुमार असरानी कर रहे कब्जा ।

कटनी जंक्शन -- पिछले कुछ समय से माधवनगर की पुनर्वास भूमि पर अवैध कब्जे की होड़ लगी हुई है, लगातार अवैध कब्जा करके निर्माण कार्य जारी है, इसी को लेकर कई बार शासन प्रशासन के सामने आवाज उठाई गई है लेकिन कब्जेधारी पर आज दिनांक तक कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके कारण अवैध कब्जा करने वाले राज कुमार असरानी के हौसले बुलंद हैं। आलम यह है कि, राज कुमार असरानी अवैध जमीन पर दिन रात कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है, प्रशासन रोकने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं कर रहा है।

10000 वर्गफुट पर कब्जा ।

असरानी द्वारा डर्बी होटल के बगल में लगभग 10000 वर्गफुट जमीन पर कब्जा किया जाकर मकान निर्माण किया जा रहा है, इस जमीन की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है, बेशकीमती जमीन पर कब्जे को लेकर बेखौफ निर्माण जारी है ।

कब्जेधारी के पास पट्टा भी नहीं है 

जिस जमीन पर राज कुमार असरानी द्वारा निर्माण किया जा रहा है, उस जमीन पर असरानी के दस्तावेजों के नाम पर असरानी के पास ना तो पट्टा है, ना ही रजिस्ट्री है और ना ही मकान टेक्स रसीदें, फिर भी असरानी लगातार अवैध कब्जा कर नगर निगम और प्रशासन को अपनी पहुंच का दबदबा दिखाने में कामयाब दिखाई देता है, लोग तो यह भी बताते हैं कि असरानी का कहना है कि इस जमीन को उसने 80 लाख में खरीदा है, इसीलिए इस जमीन पर निर्माण से उसे कोई नहीं रोक सकता ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form