EWO ने रिश्वत लेते‌ बीआरसी को पकड़ा ।

कटनी जंक्शन -- आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर को आवेदक राघवेन्द्र सिंह पिता स्व. कुशल सिंह, निवासी रोहनिया, थाना बड़वारा, जिला कटनी द्वारा 17 फरवरी 2025 को आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि हम लोग बड़वारा में ‘योग्य निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल’ संचालित करना चाहते हैं। स्कूल की नवीन मान्यता के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया था। संपूर्ण फाइल मनोज गुप्ता, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, बड़वारा (बीआरसी) के पास 14 फरवरी 2025 को जमा की गई। जिस पर मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब तुम्हारा काम होगा। मनोज गुप्ता द्वारा नवीन स्कूल के पंजीयन के लिए रिश्वत की माँग की जा रही है।

शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा आज 20 फरवरी 2025 को आवेदक राघवेन्द्र सिंह से 10,000 रूपये (दस हजार रूपये) रिश्वत लेते हुए आरोपी मनोज गुप्ता, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बड़वारा (बीआरसी), जिला कटनी को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रंगे हांथों पकड़ा गया। जिस पर आरोपी मनोज गुप्ता के विरूद्ध लोक सेवक के रूप में रिश्वत लेने पर अपराध क्रमांक-23/25 धारा 7 (ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम, 2018 का पंजीबद्ध किया गया।

ट्रैप कार्यवाही आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के ए.व्ही. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुकेश खम्परिया, उपुअ., स्वर्णजीत सिंह धामी, उपुअ., प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र मर्सकोले, निरीक्षक एवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष की गई ।

ब्यूरो रिपोर्ट - मनोज सिंह परिहार 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form