सीवर लाईन का काम जल्द और गुणवत्तापूर्ण हो - राजा जगवानी

कटनी जंक्शन -- वैसे तो सीवर लाईन का काम साल भर पहले पूर्ण हो जाना चाहिए लेकिन शहर भर में लेट लतीफी आम बात है, प्रशासन को आम नागरिक की परेशानी, धूल-डस्ट, असुविधा और सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। बस इसी बात से परेशान होकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा जगवानी ने लोगों की व्यथा सुनाई, उन्होंने कहा कि महीने भर से ज्यादा होने जा रहा है सीवर लाइन का काम बरगवां डन मार्केट के सामने से चालू है दोनों तरफ से हाईवे रोड बंद कर दिया गया है बार-बार ट्रैफिक जाम हो जाता है प्रकाश की व्यवस्था भी बहुत  कम है बहुत धीमी गति से काम चल रहा है काम भी एक घटिया किस्म का काम हो रहा है कई बार गाड़ियां धोखे से उसे रोड पर चली जाती हैं और गढ्ढों में जाकर फंस जाती है जिला प्रशासन से नगर सरकार से इससे पूर्व भी आग्रह कर चुके हैं ‌। प्रशासन से एक बार फिर गुणवत्तापूर्ण अविलंब निर्माण कराने का आग्रह है।


ख़बरें देने-पढ़ने और विज्ञापन के लिए संपर्क करें ।

9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form