एक्सिस बैंक के मंगल नगर निवासी अंकुर श्रीवास पिता शंकर लाल ने किसानों के क्रेडिट कार्ड बना लाखों ठगे ।

कटनी जंक्शन -- किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसानों से धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कल प्रकाश में आया जब एक आदिवासी किसान जो ग्राम ठुठिया, तहसील बड़वारा जिला कटनी का कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायतकर्ता ने बताया कि उस आदिवासी किसान की 18 एकड़ जमीन पर एक्सिस बैंक के कर्मचारी अंकुर श्रीवास पिता शंकर लाल श्रीवास निवासी मंगल नगर कटनी ने 15 लाख 50 हजार का लोन निकलवाया और किसान को विश्वास में लेकर उससे ए.टी.एम., पासबुक और हस्ताक्षर करवा कर चैक बुक ले ली, स्वयं ही किसान के नाम पर लोन पास करवा के किसान की 1180000 रुपये की रकम हड़प ली ।

शिकायतकर्ता लालजी सिंह गौड़ पिता देवीदीन गौड़ ने बताया कि,  उनके और उनके पिता के नाम पर खेती की 18 एकड़ जमीन है, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वर्ष 2021 में अंकुर श्रीवास पिता शंकर लाल श्रीवास निवासी प्यासी जी की चक्की के पास, मंगल नगर कटनी ने उनसे संपर्क किया और सरकारी स्कीम का फायदा दिलाने के नाम पर 24 जुलाई 2021 को कटनी के फॉरेस्टर ग्राउंड के सामने स्थित एक्सिस बैंक शाखा कटनी में उनके नाम से दो खाते खुलवाए। खाता संख्या 921030029146885, जिसकी लोन सीमा 4 लाख 50 हजार रुपए तय की गई। इसके अलावा खाता संख्या 921030029146908 जिसकी लोन सीमा 11 लाख रुपए रखी गई। अंकुर श्रीवास ने शिकायतकर्ता से उक्त खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम, दोनों खातों के एटीएम और पासवर्ड के साथ-साथ दस्तखत की हुई चैक बुक ले ली, और कहा कि जैसे ही लोन हो जाएगा आपको बता दिया जाएगा और लोन की रकम के साथ साथ सम्पूर्ण दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे।

इसके कुछ दिन बाद अंकुर श्रीवास ने 370000 रुपये रकम मुझे दी और बताया कि बांकी का लोन जब होर होगा तो रकम मिल जाएगी, लेकिन बाद में रकम नहीं दिया, जिसे चैक और एटीएम के माध्यम से अंकुर श्रीवास द्वारा हड़प ली गई । हाल ही में बैंक का पैसा नहीं चुकाने पर उनके पास ब्याज समेत 23 लाख 50 हजार रुपये लोन बकाया का नोटिस पहुंचा तब उन्हें धोखाधड़ी का पता चला । अब किसान को उसकी जमीन छिनने का डर सता रहा है, किसान परेशान हैं ।

इनका कहना है - मामले की मुझे जानकारी है, इस पर बैंक प्रबंधक से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी - कलेक्टर कटनी।

अंकुर श्रीवास ने की सीधे सादे लोगों को निशाना बनाया -
अंकुर श्रीवास का यह पहला मामला सामने आया है, जबकि अंकुर श्रीवास द्वारा कई और किसानों को इसी तरह से विश्वास में लेकर ठगा गया है, मंगलवार को अन्य किसान भी जनसुनवाई में जाकर शिकायत करेंगे ।

ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए और हमसे जुड़ें रहने के लिए संपर्क करें।
9575759810

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form