कटनी जंक्शन -- जिले में बढ़ते अपराध और लगातार हो रही शिकायतों से इस समय प्रशासन सख्ते में है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कल ही माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर को एस.पी. कटनी द्वारा पुलिस लाईन अटैच किया था । आज सुबह फिर से एक प्रशासनिक सर्जरी से कटनी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जबलपुर जोन के आई.जी. अनिल कुशवाहा ने चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा को कटनी से 350 किलोमीटर दूर जिला पांढुर्णा स्थानांतरित कर दिया है । बस स्टैंड चौकी क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, अराजकता और लगातार बढ़ रहें अपराधों को रोकने में चौकी प्रभारी असमर्थ रहें। लगातार कई शिकायते चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही थी, अंततः परिणाम भयावह रहे ।
क्या अगला नंबर यातायात थाने से आएगा ??
कटनी शहर में यातायात की स्थिति भी भयावह बनती जा रही है, चौड़ी चौड़ी सड़कें सुबह होते ही गलियों की शक्ल ले लेती है, बाजार से लेकर शहर के हर चौराहे पर गाड़ियां अव्यवस्थित खड़ी होती है, फिर भी यातायात पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, पुलिस की टो वैन से नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, यातायात पुलिस का सुस्त रवैया लोगों की परेशानी का कारण बन रहा है, जानकार जल्द ही अगला नंबर जिले में यातायात थाने से आने की संभावना बता रहे हैं ।