जबलपुर में शराब तस्करी का वीडियो बनाकर पुलिस को दी थी चुनौती, दोनों आरोपी गए जेल

जबलपुर जंक्शन --

जिले में दो युवकों ने शराब तस्करी का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड कर पुलिस को चुनौती दी थी। रांझी पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मानव उपयोग के लिए हानिकारक शराब जब्त करने हुए न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब तस्करी का वीडियो बनाकर साहिल नामदेव नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम में अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो में दोनों युवक पेटियों से शराब निकाल एक्टिवा की डिक्की में जमा रहे थे। वीडियो में दो पेटी शराब एक्टिवा गाड़ी में युवक रख रहे थे। वीडियो में दोनों युवकों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा था। वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए दोनों युवकों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ की।

इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से एक युवक की शिनाख्त रांझी निवासी साहिल नामदेव के रूप में हुई। दूसरे युवक उसका साथी रांझी निवासी विक्की लोधी था। दोनों के खिलाफ शराब तस्करी, मारपीट सहित अन्य आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनों के संबंध में पतासाजी करते हुए पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी।

पुलिस ने उन्हें शराब तस्करी करते हुए पकड़ा और तलाशी के दौरान उनकी गाड़ा की डिक्की से शराब बरामद हुई। दोनों आरोपियों के पास से जब्त की गई शराब मानव उपयोग के लिए हानिकारक थी। पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form