चरगवां (पाली) में CSK-11 और लेखु -11 के बीच हुआ मुकाबला, बांटे इनाम

ग्राम पंचायत चरगवां (पाली) के अंतर्गत बदलापुर ग्राउंड में आई पी एल की तर्ज पर टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, 15 दिन चले इस टूर्नामेंट ने 32 टीमों ने भाग लिया, जिसके फाइनल मुकाबले में CSK-11 एवं लेखु -11 के बीच खेला गया । लेखु -11 ने टास जीतकर पहली बालिंग की CSK-11 ने 14 ओवर में 107 रन बनाए । लेखु -11 ने 14 ओवरों में मात्र 98 रन बनाए ।

विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सदस्य राकेश पटेल जी,रवींद्र बाबू, संतोष कोल, कृष्ण कुमार कुशवाहा, सुनील सिंह मालगुजार, अंगद कुशवाहा, रामू प्रसाद, अनिल गुप्ता, प्रदीप सेन, सुशील ऑनलाइन, छोटू कुशवाहा, अमित कुशवाहा, हर्ष विष्णु आयोजक समिति श्री अर्जुन अंगद कुशवाहा, द्वारा 21000 रुपये की राशि और शील्ड द्वारा प्रदान की गई उपविजेता टीम को 7000 रुपये की राशि और शील्ड द्वारा प्रदान की गई मेन ऑफ द मैच कृष्णा मेन ऑफ द सीरीज रोशन बर्मन सुपरस्टार विनोद रजक, दिग्विजय सिंह कमेंटेटर रोहित कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा समिति के अध्यक्ष  अर्जुन कुशवाहा चरगवां उपस्थित रहे ।









Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form