प्रयागराज में भगदड़ के बाद अपनों को तलाशते लोग

प्रयागराज जंक्शन --

गंगा घाट में संगम की ओर जाने वाले रास्ते पर रात 1 बजे मची भगदड़ के बाद लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं। ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें परिवार जन अपनों की तलाश करते देखा जा सकता है।

मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच 29 जनवरी की सुबह संगम नोज से भगदड़ की खबर आई है। 10 से ज्यादा लोगों की मौत का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है

रद्द हुआ 'अमृत स्नान'

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ पुरी ने जानकारी दी है कि मेले के अधिकारियों के अनुरोध के बाद 29 जनवरी को होने वाले अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है। इसके बाद साधु संत बिना स्नान ही अपने-अपने शिविर की ओर लौट आए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान दें। और जो घाट के पास हों, वहां स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास ना करें ।

फिलहाल स्थिति सामान्य है।






Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form