संगम तट पर क्यों मची भगदड़ ???

प्रयागराज जंक्शन --

रात्री के 1 बजे रहे थे, लोग संगम तट पर स्नान करने जा रहे थे, तो कुछ लोग संगम तट पर ही किनारे की ओर खुले आसमान के नीचे सो रहे थे । अचानक से लोगों के बीच बात चली कि संगम पर स्नान करने नांगा साधुओं की भीड़ आ रही है, चलो संगम तट को खाली करो । जिस बात से डरकर लोग यहां वहां भागने लगे । कुछ लोग तो इस भगदड़ में उठकर भागने और सुरक्षित बचने में कामयाब हो गए तो कुछ लोग होकर उठ ही नहीं पाए और उन पर भीड़ चढ़ गई, जिससे वे नीचे ही दबे रह गये । आगे गंगा नदी होने के कारण भी लोग आगे नहीं जा पाए जिससे घटना पर अधिक लोग घायल हो गए।


भगदड़ की बात सुनकर प्रशासन तुरंत एक्टिव हुआ और स्थिति को सुधारने में लगे गया, किसी तरह से भीड़ और अफवाह पर काबू पाया गया, घायलों को प्रशासन ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया । भीड़ की धक्का मुक्की में बहुत से परिजन अपनों से बिछड़ गए, अभी भी वे एक दूसरे को तलाशते नजर आ रहे हैं। शुरुआती रुझान में 70-80 लोगों के घायल होने और 10-11 लोगों के मरने की खबर है । कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि रात में घाट खाली कराने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसके डर से लोग यहां वहां भागने लगे और भगदड़ मच गई।


प्रशासन द्वारा मिडिया द्वारा मृतकों और घायलों की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी दी गई है। साथ ही प्रशासन लगातार लोगों को संगम तट पर ना आने की अपील कर रहा है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form