नेशनल हाईवे नंबर 30 के घुनवारा पर जाम, 24 घंटे में रिकार्ड 24000 वाहन निकले

प्रयागराज के महाकुंभ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर दबाव काफी बढ़ा दिया गया है। स्थिति यह है कि हाईवे पर लगातार गाड़ियां दौड़ रही हैं। मौनी अमावस्या को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग स्नान करने यहां से गुजर रहे हैं।


इससे घुनवारा टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है। टोल प्लाजा में वाहनों की खासी रेलमपेल मच रही है। टोल से पार करने में करीब एक घंटे का समय लग रहा है। यूपी जाने वाले रूट पर सबसे ज्यादा सुबह के समय जाम रहता है। मौनी अमावस्या पर ज्यादातर लोग कुंभ स्नान के लिए जाते हैं।


घुनवारा टोल प्लाजा से पिछले 24 घंटे में 24156 वाहन निकले हैं, टोल प्लाजा के कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले ऐसी स्थिति का सामना कभी नहीं करना पड़ा ।




Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form