रात के अंधेरे में मुरुम का अवैध उत्खनन,प्रशासन की चुप्पी ठीक नहीं उठ रहे गंभीर सवाल: दबंग ठेकेदार चड्ढा के रसूख के आगे बौना साबित हो रहा खनिज विभाग,कनवारा में मुरूम के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने आखिर साहस क्यों नहीं जुटा पा रहा प्रशासन

कटनी जंक्शन -- कन्हवारा में बड़ी प्रतीक्षा के बाद विधायक संदीप जायसवाल के अथक प्रयासों से 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नवीन अस्पताल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। परंतु ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इतनी बड़ी रकम से बनने वाले नए अस्पताल के निर्माण कार्यों में ठेकेदार चड्ढा ने बड़ी चतुराई से चीर घर के पास पड़ी वेश कीमती सरकारी जमीन में जेसीबी मशीन के सहारे रात के अंधेरे में लगातार तीन दिन रात्रिकालीन में अवैध उत्खनन को लेकर जोरों से तांडव किया और अवैध रूप से मुरूम खुदाई करवाकर फीलिंग करवाई है। कनवारा के जागरूक ग्रामीणों ने इस अवैध उत्खनन कार्य की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज करवाई है। परंतु शिकायत को हफ्तों बीत जाने के बाद भी न यहां जांच करने राजस्व का अमला पहुंचा और न ही खनिज विभाग के अफसर ग्रामीणों में अधिकारियों को लेकर चर्चा यहां तक है कि कोई चड्ढा ठेकेदार बड़ा आदमी है इसलिए विभाग का कोई भी अधिकारी उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लगता है कि इसीलिए प्रशासन इस दबंग ठेकेदार पर कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठा रहा है। सूत्रों की माने तो यहां अस्पताल की नींव भटाई में लाखों रुपयों की मुरूम खोदी गई है।

इनका कहना है 

वही इस मामले में खनिज इंस्पेक्टर कटनी से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि अभी में कल रात्रि ही कटनी लौट रहा हु। मामला संज्ञान में आया है। उत्खनन स्थल का निरीक्षण करूंगा।

श्री पवन कुशवाहा, खनिज इंस्पेक्टर कटनी


मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️ 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form