कटनी जंक्शन -- जिले में कुछ सालों से दहशत और गुंडागर्दी का पर्याय बना क्षेत्र में आए दिन दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी राहुल बिहारी अब सलाखों के पीछे है। लूट, हत्या और गैंगवार की वारदातों में शामिल यह ईनामी बदमाश पुलिस को चकमा देकर कभी इंदौर, कभी दिल्ली, कभी बिहार भाग जाता था। लेकिन पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की सख्ती और दबिश के आगे आखिरकार यह अपराधी टिक नहीं सका। रविवार 14 सितंबर को कोतवाली पुलिस ने उसे धर दबोचा।
राहुल बिहारी को पकड़ते ही निकला लोडेड कट्टा
गिरफ्तारी के वक्त राहुल बिहारी पूरी तैयारी में था। उसकी कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ। साफ है कि यह अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन पुलिस की दबंग कार्रवाई ने उसकी कमर तोड़ दी।
लगभग 22 अपराधों में काला धब्बा
राहुल बिहारी पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 22 संगीन मामले दर्ज हैं। यह अपराधी न केवल कटनी, बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक पुलिस को चकमा देकर अपराध करता रहा। फरारी के दौरान विदेश नंबरों से अपने गिरोह से संपर्क रखता था।
पुलिस की पूछताछ में राहुल बिहारी उगलने लगा राज
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो राहुल बिहारी के चेहरे से नकाब उतरने लगे। कई अपराधों में संलिप्तता उसने खुद स्वीकार की। इसके अलावा उसे शरण देने और मदद करने वालों के नाम भी पुलिस के हाथ लगे हैं। अब कटनी पुलिस इन सभी तक पहुंच बनाने की तैयारी में है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली और उनकी टीम एसआई संतोष बघेल, राजेश पाण्डेय, आकाश साकेत, अरुणेश द्विवेदी, एएसआई उमेश यादव और आरक्षक अम्बिकेश यादव ने जान हथेली पर रखकर कार्रवाई की।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012