वाह रे शिक्षा विभाग देर से आना फिर जल्दी जाना,शिक्षक कर रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़,शिक्षकों के रहमों करम से छात्रों को मिला सफाई कार्य, बच्चों का भविष्य अंधकार में,इसके पीछे प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत और लापरवाही

कटनी जंक्शन -- भारत देश का एक बड़ा विभाग जिसे लोग शिक्षा विभाग कहते हैं। शिक्षा विभाग को सिर्फ और सिर्फ कई करोड़ों रुपए खर्च कर बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए सरकार आए दिन खर्च कर रही है। और शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा देने और अच्छी राह दिखाने के बदले उन्हें भारी भरकम वेतन भी दिया जाता है। लेकिन हालात कुछ और है। सूत्रों की माने तो कटनी जिले का शिक्षा विभाग राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों की बदौलत चल रहा है जहां शिक्षा को ही रौंदने का कार्य किया जा रहा है।

कटनी जिले की रीठी जनपद ग्राम पंचायत घुड़हरी शासकीय स्कूल में आए दिन देखा गया की किस तरह शिक्षक समय से पहले नहीं आते और अपने शरीर से बहुत बड़ा बोझ उतारकर समय से पहले 3:30 बजे बच्चों की छुट्टी कर देना और 4:00 बजे तक स्कूल में ताला लगा देना आपको बता दें कि यह कारनामा एक दिन का नहीं है। यह कारनामे स्कूल अंदर होने के कारण आए दिन शिक्षक महोदय जी रोजाना कर रहे हैं । शिक्षकों की तानाशाही से छात्रों के भविष्य से हो रहा है खिलवाड़। शिक्षा विभाग के उच्च पदों पर आसीन अधिकारी भी इन लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय सुविधायुक्त ऑफिस में बैठकर आराम फरमा रहे हैं। शिक्षकों की इस प्रकार हो रही मनमानी पर विभाग के उच्च अधिकारी जन शिक्षक,बीआरसी,संकुल प्राचार्य से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी की भी संलिप्तता प्रदर्शित हो रही है वरना ये अधिकारी यदि स्कूलों का निरीक्षण कर रहे होते तो ये शिक्षक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की हिमाकत नही कर पाते। छात्रों के पालकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि घुड़हरी शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हें तत्काल हटाते हुए अन्य स्कूलों में स्थानांतरित करवाने व अन्य शिक्षकों को घुड़हरी स्कूल में पदस्थ करवाने की कृपा करें ताकि घुड़हरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का भविष्य संवर सके अथवा छात्र नियमित व व्यवस्थित शिक्षा हासिल कर सकें।

Manoj Singh Parihar 

8225008012

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form