विज्ञापन बिल के नाम फर्जी तरीके से रूपयों की डिमांड,रुपए नहीं देने पर फर्जी न्यूज़ चलाने की देते है धमकी,श्रमजीवी पत्रकार संघ महासचिव अज्जू सोनी विधायक संजय पाठक की धोंस दिखाकर करते हैं ब्लेकमैल
कटनी जंक्शन -- ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के सरपंच संघ के उपाध्यक्ष संकेत लोनी, सिमरिया सरपंच विनय ज्योतिषी,खाम्हा सरपंच सुशील पाल,खम्हरिया सरपंच कमलेश एवं अन्य सरपंचों ने कुछ तथा कथित पत्रकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं इन आरोपों में विज्ञापन बिल के नाम पर फर्जी तरीके से पैसे मांगना और ब्लैकमेल करना शामिल है। सरपंचों का आरोप है कि एक पत्रकार विधायक संजय पाठक के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें ब्लैकमेल करता रहता हैं।
गूढ़ा सरपंच संकेत लोनी ने बताया कि तथाकथित पत्रकार अज्जू सोनी यूट्यूबर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी महासचिव पद का रोंप दिखाकर एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के साथ फोटो खिंचवाकर पैसों की डिमांड करता है और अपने श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथी के साथ फर्जी न्यूज चलवाकर पैसा के लिए लगातार दबाव बनाया जाता है। तथाकथित पत्रकार यूट्यूब अज्जू सोनी एवं मुकेश यादव से परेशान होकर सरपंचों ने कलेक्टर पुलिस अधीक्षक, एवं स्थानीय थाना ढीमरखेड़ा में लिखित शिकायत देकर तथाकथित पत्रकारों के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है। सरपंच संकेत लोनी ने बताया कि विगत वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान में पदस्थ बी एम ओ बी के प्रसाद को भी 10 हजार रुपए की डिमांड को लेकर ब्लेकमैल किया गया था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। तथाकथित पत्रकार अज्जू सोनी लगातार सभी को परेशान करता रहता है। सरपंच विनय ज्योतिषी ने बताया कि तथाकथित पत्रकार मुकेश यादव ने रुपयो की डिमांड किया जब हम सरपंचों के द्वारा रुपए नहीं देने पर हमारी फर्जी न्यूज चलाई गई जिससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है। जिसमें जांच होना अनिवार्य है। वही खाम्हा सरपंच सुशील पाल ने बताया कि सुख-चैन पटेल के द्वारा भी पैसों की मांग की गई पैसें नहीं देने पर फर्जी न्यूज चलाकर ब्लैकमेल में किया जा रहा है। ऐसे ब्लैकमेल तथा कथित पत्रकारों की आईडी निरस्त होना चाहिए शहर में इस प्रकार तथाकथित पत्रकारों के कारण अच्छी छवि रखने वाले पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है। सरपंचों ने कहा कि निष्पक्ष एवं सही जांच होनी चाहिए अन्यथा सरपंच संघ धरना प्रदर्शन की ओर जाने को मजबूर होगा ।