कटनी जंक्शन -- स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर कटनी जनपद रीठी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पोंड़ी स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल एवं पंचायत भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दादूराम लोधी उप सरपंच राजू कुशवाहा ग्राम रोजगार सहायक नीरज श्रीवास्तव ग्राम पंच उमेश चौधरी, राम कुशल यादव, जाने राम विशाल लोधी, बसंत दुबे,एवं प्राथमिक शाला प्रिंसिपल केपी तिवारी, सुशील तिवारी, पंचम लाल चक्रवर्ती, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी कड़ी में देशभक्ति से उत्साहित बच्चों के बीच मौजूद ग्राम पंचायत सरपंच ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किया। मन को मुंह लेने वाले रंगारंग कार्यक्रमों के बाद सरपंच दादूराम लोधी ने बच्चों के साथ रुचिकर भोजन का आनंद भी उठाया। स्वतंत्रता दिवस के समारोह में बतौर सरपंच ने बच्चों को संबोधित करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए शासन की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए साझा किया और कहां थी ग्रामीणों ने मुझे सरपंच बनाकर इस लायक समझा है इसलिए मेरा कर्तव्य बनता है की इमानदारी पूर्वक ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सतत प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रदान की गई। कार्यक्रम समापन उपरांत सरपंच पंच एवं सचिव सहित शिक्षकों ने बच्चों के साथ रुचिकर भोजन किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों एवं बड़ी संख्या में बच्चों सहित उनके अभिभावकगण और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
मनोज सिंह परिहार ✍️ ✍️
8225008012