कटनी जंक्शन -- कटनी जनपद अंतर्गत ग्राम मोहारी निवासी बुजुर्ग महिला ने कलेक्टर कटनी की जनसुनवाई में फिर एक बार उपस्थित होकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम बाई गोंड की खेतीहर जमीन लगभग साढ़े चार एकड़ जिसमें गांव के ही राजेंद्र सिंह गोंड और दर्जन भर से भी अधिक दबंग लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है ।
जबकि मामला न्यायालय तहसीलदार मुड़वारा में विचाराधीन है फिर भी कब्जा कर खेती की जा रही है। इसकी शिकायत महिला द्वारा विगत पांच अगस्त को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में की थी फिर भी कार्यवाही नहीं हुई तत्पश्चात प्रेम बाई गोंड ने फिर एक बार कलेक्टर सहित कटनी एसपी के समक्ष जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने दिए शिकायती आवेदन पत्र में बताया है कि राजेंद्र सिंह गोंड, विष्णु, साधु सिंह, हल्की बाई, रामरति और उनके लड़कों द्वारा जमीन में कब्जा कर लड़ाई झगड़ा किया जाता है जिससे में लगातार प्रताड़ित हु तथा न्यायालय के आदेश किए बिना ही मेरी जमीन में फसल बो लिए है जो मेरे साथ अन्याय है जिसका औचक निरीक्षण कर मुझे मेरा कब्जा वापिस दिलाया जाए साथ ही मुझ आवेदिका के लंबित प्रकरण का निराकरण कराए जाने आदेशित किया जाए और अनावेदकों पर अपराधिक मामला दर्ज किया जाए जिससे कि में निर्भय होकर अपने जीवकोपार्जन के लिए कृषि कार्य कर सकूं।